HomeIncome Taxसही आयकर रीटर्न दाखिल करने हेतु अपने CA/Advocate को कम से कम...

सही आयकर रीटर्न दाखिल करने हेतु अपने CA/Advocate को कम से कम इतनी जानकारी देवे |

आयकर रीटर्न समय के साथ अब काफी जानकारी मांगता है और यदि आप पूरी जानकारी नहीं देते या अनजाने में कोई आय पर टैक्स नहीं पटाते है तब उसमे बाद में आपको भरी टैक्स और पेनल्टी चुकानी पड़ सकती है | इसलिए जरुरी है की आप कम से कम निम्नलिखित जानकारी आपके CA/Advocate को देवे | इसके अलावा और जो आपको उचित लगे वो पेपर्स उसे और देवे |

रिटर्न फाइलिंग के लिए चेकलिस्ट
1अपने अलग-अलग बैंक खाते में साल के दौरान जमा नकद राशि कुल रकम
2आपने चालू वर्ष के दौरान कोई संपत्ति खरीदी तब उसकी रजिस्ट्री सहित सभी पेपर्स की फोटो कॉपी
3चालू वर्ष के दौरान कोई संपत्ति बेची है तब उसकी रजिस्ट्री सहित सभी पेपर्स की फोटो कॉपी
4नकद द्वारा कुल ऋण ईएमआई चुकाना
5विभिन्न स्रोतों से ब्याज आय
क) ऋण और अग्रिम -Loans and Advances to others
2) बैंक में एफडीआर
3) एमआईएस खाते
4) बचत खाते
5) आवर्ती जमा खाता
6) पीपीएफ खाता
7) एनएससी ब्याज
8) पीपीएफ ब्याज
9) कोई अन्य ब्याज
6किराया आय विवरण
7संपत्ति कर अलग-अलग किराए की आय के लिए भुगतान किया – Property Taxes
8शेयर ट्रेडिंग का विवरण (यदि कोई हो)
9पीपीएफ, एनएससी, म्युचुअल फंड, जीवन बीमा प्रीमियम, एनपीएस में निवेश
10कोई स्वास्थ्य बीमा
1 1कारोबार का टर्नओवर – जीएसटी रिटर्न की कॉपी यदि जीएसटी पंजीकृत हो
12व्यवसाय का अनुमानित लाभ
13परिवार के सदस्यों, दोस्तों या किसी अन्य व्यक्ति से प्राप्त उपहार।
14आपके माइनर बच्चे के नाम पर कोई आय – जो अठारह वर्ष से काम आयु के रहे
15आवास ऋण का विवरण
16अन्य ऋणों का विवरण
17वेतन आय का विवरण
18संयंत्र और मशीनरी से किराये की आय
19विदेश यात्रा विवरण यदि कोई हो
20बच्चों के लिए शिक्षा शुल्क का भुगतान
21कोई अन्य जानकारी जो आपके अनुसार प्रासंगिक है।

इतनी जानकारी से आपका सही भरा जा सकता है | आपका CA/Advocate आपको और जिस पेपर की डिमांड करे उसे शीघ्र देवे | वह आपके भले के लिए ही ज्यादा पेपर्स मांगता है |

यदि कोई प्रश्न या डाउट हो तो नीचे कमेंट करे | हमें समाधान करने में खुशी होगी |

Tax Beginner Team
Tax Beginner Teamhttps://www.taxbeginner.com
Passionate about educating the upcoming youth about tax laws and updates. We try to write our articles based on our experiences and helping the youth save huge consultancy costs. Like Share and Subscribe to our pages on social media and Spread the knowledge.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Featured Posts